Advertisement

सगमा: बाबा साहेब की आत्मा गरीबो व दबे कुचले लोगो मे बसती थी : भाजपा

Share

श्याम बच्चन यादव

 

सगमा: भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई सगमा के तत्वधान में बीरबल गांव मे संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मनाया गया

इस अवसर पर वक्ताओं ने अम्बेडकर जी के जवान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब की आत्मा गरीबो व दबे कुचले लोगो मे बसती थी ।

देस की स्वतंत्रता में उनके अहम योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है ।उन्होंने भारतीय संविधान में देश की संप्रभुता को अखंड बनाए रखने के लिए कई धराए व उप धाराओं को समावेशित करने का काम किया है ।

जिसका नतीजा है कि आज के समय मे उनके द्वारा बनाए गए संविधान के आधार पर देश की मजबूत नीव टीका हुआ है ।

साथ ही आज गरीबो के लिए भिन्न भिन्न तरह के कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर देस का कल्याण किया जा रहा है ।

बाबा साहेब का सपना था कि हमारा देश अखण्ड भारत के रूप रहते हुए विश्वगुरु के रूप में अपनी पहचान को कायम रख सके ।

भाजपा के द्वारा जयंती समारोह में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प चढ़कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।

इस मौके पर मुख्यरूप से बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा,मंडल अध्यक्ष दिलीप यादव विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा, धर्मजीत यादव ,बब्लू ठाकुर संयोजक पारस नाथ यादव ,आशीष विश्वकर्मा , मणिशंकर बिश्वकर्मा, संतोष प्रजापति सखिचन्द प्रजापति ,राजू जयसवाल, श्रीकान्त चंद्रवंशी, सीताराम रवानी उपस्थित थे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!