Advertisement

खरौंधी: पेट्रोल पम्प से झारखंड के सीमावर्ती प्रखंडों में अवैध रूप से सप्लाई कर कालाबाजारी की शिकायत

Share

खरौंधी : शिवपूजन फयूल्स के प्रोपराइटर शिवपूजन यादव ने उपायुक्त व खरौंधी थाना प्रभारी को आवेदन देकर झारखंड के बॉर्डर से सटे यूपी सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के पेट्रोल पम्प से झारखंड के सीमावर्ती प्रखंडों में अवैध रूप से सप्लाई कर कालाबाजारी की शिकायत की है। शिकायत पत्र में कालाबाजारी का आरोप लगानते हुए कहा है कि यूपी के कोन थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से झारखंड के खरौंधी, केतार, पाचाडूमर आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल की सप्लाई कर अवैध रूप से बिक्री की जा रही है।

 

उन्होंने कहा कि चूकि यूपी सोनभद्र के कोन क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर झारखंड स्थित पेट्रोल पंप से डीजल ₹06. 56 पैसा और पेट्रोल ₹4.68 पैसे सस्ता है। ऐसे में उनके द्वारा अवैध रूप से झारखंड के लोगों को पेट्रोल और डीजल मुहैया कराए जाने से झारखंड के पेट्रोल पंप संचालक का हित तो प्रभावित हो ही रहा है। लोग वैध रूप से झारखंड की महंगे दर पर डीजल-पेट्रोल खरिदने की जगह सस्ते दर पर यूपी से मिल रही कालाबाजारी की डीजल-पट्रोल की अवैध खरीददारी कर रहे हैं। इससे झारखंड सरकार को भी टैक्स के रूप में मिलने वाले राजस्व की भारी क्षति हो रही है। यूपी के पेट्रोल पंप से प्रतिदिन करीब 3000 से 4000 लीटर डीजल और पेट्रोल का अवैध रूप से आयात कर खरौंधी, केतार, और पाचाडूमर के इलाके में कालाबाजारी कर झारखंड स्थित पेट्रोल पंप के रेट में काफी कम रेट पर स्थानीय लोगों के द्वारा बिक्री किया जा रहा है।

 

 दुकान से खुदरा पोट्रोलियम पदार्थ बेचने का नहीं है किसी के पास लाइसेंस, इसके बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा :-भवनाथपुर, खरौंधी और केतार प्रखंड में किसी भी दुकानदार को खुदरा पेट्रोलियम पदार्थ बेचने का लाइसेंस प्राप्त नहीं है। लेकिन इन तीनों प्रखंडों में स्थानीय स्तर पर कई दुकानदार उत्तर प्रदेश के उपरोक्त पेट्रोल पंप से सस्ते दरों पर कालाबाजारी का पेट्रोलियम पदार्थ खरीद रहे हैं और झारखंड में अवैध रूप से खुदरा व्यापार कर रहे हैं। जिस कारण झारखंड के पेट्रोल पंप का बिक्री भी गिर गया है। उन्होंने कहा कि यूपी से पेट्रोल-डीजल की कालाबाजारी से झारखंड सरकार के साथ-साथ भारत सरकार को प्रतिदिन करीब एक से डेढ़ लाख रुपए तक के राजस्व का नुकसान किया जा रहा है। उन्होंने कहा की इससे मेरे पंप की बिक्री दिनों दिन गिरती जा रही है। इससे हमें भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पंप संचालन से जुड़ी रोजमर्रा के खर्च को भी उठाना भारी पड़ रहा है। विदित हो कि पूर्व में भी तत्कालीन थाना प्रभारी खरौंधी को इसका लिखित प्रतिवेदन देकर इसके रोकथाम के लिए निवेदन किया गया था। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पाई और न ही किसी प्रकार की रोकथाम लग पाई है। डीजल-पेट्रोल की कालाबाजारी प्रतिदिन जारी है। उन्होंने थाना प्रभारी से आग्रह करते हुए कहा है कि उपरोक्त स्थिति पर विचार करते हुए यथाशीघ्र उचित कार्रवाई की जाय। जिससे झारखंड सरकार के साथ-साथ भारत सरकार को प्रतिदिन हो रहे राजस्व के नुकसान को बचाया जा सके। इसकी प्रतिलिपि उन्होंने उपायुक्त गढ़वा, पुलिस अधीक्षक गढ़वा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर ऊंटरी, पुलिस निरीक्षक भवनाथपुर, अनुमंडल पदाधिकारी नगर ऊंटारी को देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 

पेट्रोल पंप से टैंकर, जरकिन या बोतल में पेट्रोलियन पदार्थ बेचने की है मनाही, सिर्फ वाहन में फ्यूल देने की है अनुमति :-किसी भी पेट्रोल पंप से किसी टैंकर, जरकिन या बोतल में पेट्रोल-डीजल बेंचना अवैध है। नियमानुसार पेट्रोल पंप संचालक को पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने आए वाहनों को ही फ्यूल देना है। वह भी उक्त वाहन की फ्यूल टंकी में ही भरना/देना है। किसी भी कीमत पर उक्त वाहन पर लदे किसी टैंकर, जरकिन (भैट) में पेट्रोलियम पदार्थ नहीं देना है। लेकिन यूपी के पेट्रोल पंप उपरोक्त सारे प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए झारखंड के खुदरा व्यापारियों को बड़़े जरकिन/भैट में पेट्रोलियम पदार्थ देकर कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे में न केवल बगैर लाइसेंसधारी इन खुदरा व्यापारियों के विरूद्ध करवाई होनी चाहिए। बल्कि उक्त पेट्रोल पंप संचालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए जो इन खुदराव्यापारियों को अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी कर रहे हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!