श्री बंशीधर नगर: बंशीधर महोत्सव को लेकर हलचल तेज, जिले के नए डीसी ने महोत्सव स्थल तथा सर्किट हाउस का लिया जायजा
श्री बंशीधर नगर :- गढ़वा जिले के नए डीसी शेखर जमुआर ने बाबा बंशीधर मंदिर में दर्शन करने के पश्चात महोत्सव स्थल तथा नए सर्किट हाउस का जायजा लिया।
वही नए डीसी के आने से श्री बंशीधर नगर में बंशीधर महोत्सव को लेकर हलचल तेज हो गई है।
विभिन्न चौक चौराहों पर बंशीधर महोत्सव को लेकर विभिन्न तरह की बातें की जा रही है कुछ लोगों का कहना है कि सरकार बाबा बंशीधर महोत्सव को बीते वर्ष सितंबर महीने में ही राजकीय महोत्सव घोषित कर दिया है लेकिन उसके बाद भी 1 बंशीधर महोत्सव की तारीख तय नहीं की गई है। वही 8 दिसंबर को गढ़वा के खतियानी जोहर यात्रा में राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने बाबा बंशीधर महोत्सव को लेकर बड़ा बयान दिया था की जल्द से जल्द महोत्सव का आयोजन किया जाएगा लेकिन आज दो महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी महोत्सव को लेकर कोई खोज खबर नही है।
वही नए डीसी शेखर जमुआर ने महोत्सव स्थल गोसाई बाग मैदान तथा नव निर्मित सर्किट हाउस का जायजा लिया वही उन्होंने बताया की जल्द से जल्द महोत्सव को तिथि घोषणा की जायेगी तथा आयोजन को लेकर विभिन्न तैयारिया चल रही है जिसमे किस तैयारिया पूर्ण भी हो चुकी हैं।जैसे ही राज्य सरकार का आदेश होगा उसी दिशा में कार्य होगा।