Advertisement

गढ़वा: यहाँ का जनप्रतिनिधि नाकारा है पूर्व जिला अध्यक्ष आशिक अंसारी। दो गज जमीन के लिए शुरू हुआ आंदोलन। 

Share

 

अंचला नवाडीह कब्रिस्तान बचाओ को ले जन आक्रोश रैली का आयोजन।

 

 

सैकड़ों की संख्या में हिंदू मुस्लिम समन्वय समिति उतरा सड़क पर

कहा कब्रिस्तान बचाव के लिए करें वैकल्पिक व्यवस्था उपायुक्त

 

अतुलधर दुबे

 

गढवा: जिला मुख्यालय में शिवालया कंस्ट्रक्शन के द्वारा बाईपास सड़क निर्माण के बीच अचला नावाडीह कब्रिस्तान आने के दौरान इस मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मामला दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। लोगों का मानना है कि हम बाईपास सड़क अपने पूर्वजों के कब्र के ऊपर से नहीं गुजरने देंगे। शिवालय कंस्ट्रक्शन बाईपास सड़क का निर्माण करें किंतु कब्रिस्तान के बगल से करें जिसे लेकर आज हिंदू मुस्लिम समन्वय समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय के गोविंद हाई स्कूल के मैदान टाउन हॉल से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हाथों में तख्तियां एवं बैनर लिए जिला मुख्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे।

जहां एक और गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलाप को अचला नवाडीप कब्रिस्तान एवं कर्बला को एनएच 75 बाईपास सड़क निर्माण के हाथ में आने तथा पूर्णरूपेण क्षतिग्रस्त हो जाने से बचाव को लेकर ज्ञापन सौंपा तो वही जन आक्रोश रैली में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहां की किसी भी जाति धर्म की भावना से खिलवाड़ करना ठीक नहीं है । जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मौके पर जन आक्रोश रैली के अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आसिक अंसारी ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि नाकारा है। यह लड़ाई जनप्रतिनिधि का है यहां के विधायक जनप्रतिनिधि मंत्री हमारी सरकार है। इसके बाद भी हमें लड़ना पड़ रहा है यह बहुत ही अफसोस की बात है।

झालकों के पूर्व चेयरमैन सिराज अहमद अंसारी ने कहा कि अंचला नवाडीह कब्रिस्तान बचाओ जन आक्रोश रैली मे आज जो यह सैकड़ों की संख्या में हिंदू मुस्लिम समन्वय समिति के लोग सड़क पर उतरे हैं और अपने मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए अपने बातों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया ताकि कब्रिस्तान बच सके । वहीं राजद नेता फरीद खान ने कहा कि हम सभी प्रयास कर रहे हैं की कब्रिस्तान बचना चाहिए उस कब्रिस्तान में सो-दो सौ मुस्लिम समुदाय के लोग दफन है। आज बाईपास सड़क का निर्माण कब्रिस्तान के ऊपर से पार करने का कार्य किया जा रहा था । जिसे लेकर हिंदू मुस्लिम समुदाय समिति रोकने का कार्य की है जैसा कि लोगों ने बताया सड़क निर्माण से पहले सर्वे कार्य भी कब्रिस्तान के बगल से होकर गुजरी है । फिर भी कब्रिस्तान के ऊपर से ही बाईपास सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जो नहीं होना चाहिए कब्रिस्तान बचना चाहिए या हम राज्य सरकार और केंद्र सरकार से भी मांग करते हैं। जबकि वही 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि कब्रिस्तान में किसी भी तरह का बाधा नहीं उत्पन्न हो रहा है । इसका सर्वर 2015-16 में ही हुआ था उस समय राज्य में भाजपा की सरकार थी। उस समय क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी हुआ करते थे जहां एक तरफ उनका जमीन था और एक तरफ कब्रिस्तान खुद के जमीन को बचाने के लिए कब्रिस्तान के जमीन को सर्वे में देकर बाईपास सड़क निर्माण के लिए दिया गया। जिस में सरासर राजनीतिक हुआ है। लेकिन अब इसमें राजनीतिक नहीं होने देंगे और हम लोग चाहेंगे कि कब्रिस्तान बचे और किसी भी परिस्थिति में कब्रिस्तान बचेगा इसके लिए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात कर लिया है। जिसमें 22 फरवरी को मिलने का भी समय मिला है। मौके पर घूरन राम ताहिर अंसारी मुजीब मुखिया, फरीद खान, सूरज सिंह,सलीम अंसारी फरठिया मुखिया शहंशाह आलम,शरीफ अंसारी, विनोद चंद्रवंशी,कंचन साहू,धीरज दुबे, तनवीर आलम मैदनी खान आलमगीर अंसारी,याकूब इकबाल, ओबेदुल्ला हक सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समन्वय समिति के लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!