Advertisement

खरौंधी: जिपस की बैठक में उठाया खरौंधी प्रखंड की कई समस्या,अधिकारियों ने दिया समाधान का भरोसा

Share


खरौंधी(गढ़वा)जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने जिला परिषद की बैठक में प्रखंड की ज्वलंत मुद्दों को बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी एवं उपविकास आयुक्त राजेश कुमार राय के समक्ष उठाया।जिसमे मुख्य रूप से खरौंधी प्रखंड में पेयजल की समस्या जिसमे प्रखंड के अधिकांश चापाकल सुख गया है त्वरित गति से पेयजल की सुविधा बहाल करने,उपस्वास्थ्य केंद्र में लगे डीप बोर से पूरे बाजार क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने,खरौंधी प्रखंड के खरौंधी पंचायत के 9 योग्य लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास से गलत तरीके से नाम हटा दिया गया है तत्काल उक्त सभी लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने,खरौंधी प्रखंड में जरूरतमंद व्यक्तियों को ग्रीन राशनकार्ड उपलब्ध कराने,खरौंधी प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को गोदाम से तौलकर अनाज उपलब्ध कराया जाय ताकि राशन लाभुकों को राशन वितरण में राशन तौलकर दिया जा सके।

मनमानी करने वाले डीलरों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की,साथ ही खरौंधी अंचल कार्यालय में अंचल अमीन की असामयिक निधन हो जाने के कारण अंचल अमीन की पदस्थापना करने,तत्काल रमना अंचल में कार्यरत अंचल अमीन की प्रतिनियुक्ति कर कार्य संचालन कराने की मांग की है।साथ प्रखंड की कई जवलंत समस्याओं को जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपविकास आयुक्त के समक्ष रखकर ससमय निदान की मांग की है।जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने बताया की वरीय अधिकारियों द्वारा उक्त समस्याओं को त्वरित निदान का भरोसा दिया गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!