Advertisement

गढ़वा: श्री बंशीधर नगर में आसमान में दिखी रहस्यमयी लाइट, ऐसे लगा जैसे आकाश में चल रही थी ट्रेन

Share

गुरुवार देर शाम झारखंड प्रदेश के कई शहरों में आसमान में एक रोशनी की लकीर दिखने लगी, जिससे सभी लोग स्तब्ध रहे गए. कई लोगों ने इस रंगीन रोशनी की फोटो को अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया. बताते चलें, फोटो में ऐसा लग रहा है जैसे कोई फाइटर प्लेन निकलने के बाद चमकदार रोशनी छोड़ गया हो. जानकारी के मुताबिक, फोटों को झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर के निवासियों ने खीचा किया है. सोशल मीडिया पर फोटों पोस्ट होने के बाद ये रहस्यमई लाइट चर्चा का विषय बनी हुई है. ट्रेन की आकार की लाइट हवा में चलती देखकर लोग स्तब्ध तो हुए ही लेकिन परेशान भी हो गए.

वीडियो देखें!

लोगों ने कहा-कहीं यूएफओ तो नहीं

कुछ लोगों ने कहा कि ये रोशनी एक लंबी चमकदार लकीर की तरह लग रही है. जबकि कुछ नेटिजन्स का कहना है कि यह केवल रिफ्रक्शन या अपवर्तन का परिणाम हो सकता है. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो इसे भगवान से जोड़ दिया, कि यह भगवान ने किया है. मजाकिया लहजे में कुछ लोगों ने तो इसे एलियन से भी कनेक्ट कर दिया, उन्होंने इसे यूएफओ बताया है.

इससे पहले भी दिख चुकी ऐसी लाइट

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का कुछ देखने को मिला है. दिसंबर 2021 में भी पंजाब के पठानकोट में इसी तरह की रहस्यमय रोशनी दिखाई दी थी, जिससे स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए थे. इससे पहले, जून 2021 में, गुजरात के जूनागढ़, उपलेटा और सौराष्ट्र के आस-पास के क्षेत्रों में रात के आसमान में रहस्यमयी रोशनी टिमटिमाती हुई देखी गई थी, जिससे यूएफओ की अटकलें तेज हो गई थीं.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!