Advertisement

कमांडर का टायर फटने से गाड़ी हुई अनियंत्रित, 9 घायल, 4 सदर अस्पताल रेफर

Share

जय प्रकाश (चुनमुन)

बंशीधर नगर। श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर रोड स्थित तुलसीदामर घाटी में कमांडर जीप पलटने से 9 सवारी घायल हो गए। जिसमे चार की हालत गंभीर है। घटना रविवार दोपहर 2 बजे की है। उक्त कमांडर गाड़ी केतार से श्री बंशीधर नगर जा रही थी। तुलसीदामर घाटी में चढ़ाई पर चढ़ने के दौरान जीप का पिछला टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर जीप पलट गई।

हादसे में जीप में सवार 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगो की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल तुरीमुण्डा निवासी बुधन सिंह, सरस्वती देवी, चौपरिया निवासी गोपाल सिंह और पचौर निवासी रेणु कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही अन्य घायलों में रेशमा देवी, पचौर की रिद्धि कुमारी, राजकुमार, मयंक कुमार सिंह और नंदू सिंह का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच कर कमांडर को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना में चालक पूरी तरह से सुरक्षित है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!