Advertisement

धुरकी: कदवा उर्फ लिखनीधौरा मे सड़क निर्माण कार्य मे लगे जेसीबी रोलर टैंकर और ट्रैक्टर को शरारती तत्वों ने लेवी के लिए किया क्षतिग्रस्त

Share


कृष्णा यादव (टाइगर)

धुरकी : थाना क्षेत्र के भंडार पंचायत अंतर्गत कदवा उर्फ लिखनी धौरा गांव मे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कै लिए काम कर रहे एक जेसीबी मशीन का शीशा बुरी तरह तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. वहीं एक ट्रैक्टर और एक पानी टैंकर सहित एक रोलर मशीन को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया है. घटना मंगलवार की 11:00 बजे रात की है. वहीं इसकी सूचना मिलने पर 12:00 बजे मध्यरात्री में धुरकी के थाना प्रभारी सदानंद कुमार अपने ससस्त्र बल के साथ‌ कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव मे घटनास्थल पर पहुंचकर तोडफ़ोड़ की पुरी जानकारी प्राप्त की. और अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ के लिए गस्ती अभियान भी तेज कर दिया है. यह घटना कोई उग्रवादी संगठन ने किया कि शरारती तत्वों ने किया है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है और ना ही इसकी कोई उग्रवादी संगठन ने जिम्मेदारी ली है. इधर घटनास्थल पर किसी नाम का पर्चा भी छोड़ा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार केसरी व थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने घटनास्थल पर सदलबल के साथ बुधवार को सुबह पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लेने मे जुट गये हैं.

आपको बता दें कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव से गोबर दाहा नदी तक पीएमएसएसवाई योजना के तहत 2 किलोमीटर तक काली करण सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें चार पांच की संख्या मे अपराधियों ने सड़क निर्माण के ठेकेदार से पीसी व लेवी के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. इधर इस तरह की घटना से सड़क निर्माण कार्य मे लखे ठेकेदार मुंशी ड्राइवर ऑपरेटर डर से सहमे हुए हैं. वहीं जेसीबी मशीन पानी टैंकर कंप्रेशर रोलर एक ट्रैक्टर निर्माण कार्य मे लगी है, इधर विगत मंगलवार को मध्यरात्रि मे निर्धारित स्थल पर निर्माण कार्य से कुछ ही दूरी पर चारों मशीन खड़ी थी. और रात के 11:00 बजे तीन नकाबपोश अपराधियों बंदूक से लैस होकर उक्त स्थल पर घर में सड़क निर्माण करा रहे मुंशी ड्राइवर ऑपरेटर और अन्य कर्मी खाना बना रहे थे. इसी दौरान मुंशी को दरवाजे खोलने के लिए आवाज दी गई वही मुंशी चंद्रदेव ने जैसे ही दरवाजा खोला नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक से लैस होकर उसे पकड़ लिए. और पूछा इतना खाना क्यों बना रहे हो. तो उस ने कहा कि सब लोग को खाना है. उसी में उन लोगों ने कहा कि दरवाजे बंद कर लो दरवाजे बंद करते ही पास में रखे कुदाल से उठाकर जेसीबी मशीन पर हमला कर दिया जिससे जेसीबी मशीन का चारों तरफ की शीशा टूट गया वहीं पास में एक पानी टैंकर, एक ट्रैक्टर, एक रोलर मशीन को भी तोड़फोड कर क्षतिग्रस्त कर दिया है और जाते-जाते मुंशी से यह कह गए की तुम अपने संवेदक से हम लोगों से बात करने के लिए कह देना इसके बाद निर्माण कार्य करना अथवा लगाना. वहीं जिसकी सूचना मुंशी ने सड़क के संवेदक सुधीर तिवारी को दी इधर सुधीर तिवारी ने इसकी सूचना धुरकी थाने को दी है. धुरकी थाना मे सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चारों तरफ से नाकाबंदी कर दिया गया है वही नकाबपोश अपराधियों के विरुद्ध छानबीन शुरू कर दी गई है. घटना के विषय में अभी खुलासा नहीं हो पाया है की नकाबपोश अपराधियों की मंशा क्या थी.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!