Advertisement

खरौंधी: गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक का आयोजन

Share

खरौंधी : प्रखंड कार्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन को लेकर प्रखंड प्रमुख आभा रानी की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से खरौंधी प्रखंड के 13स्थानों पर झंडोत्तोलन को लेकर समय का निर्धारण किया गया ।जिसमें प्रखंड कार्यालय भवन खरौंधी में 8:30 बजे मध्य विद्यालय खरौधी 8:45 बजे, आंगनवाड़ी केंद्र खरौंधी 8:50, उच्च विद्यालय खरौंधी 9:00 बजे, प्रखंड स्तरीय झंडोत्तोलन उच्च विद्यालय के मैदान में 9:05बजे, पंचायत भवन खरौंधी 9:15 ,तहसील भवन खरौंधी 9:20 बजे, उपस्वास्थ्य केंद्र खरौंधी 9:30 ,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक खरौंधी 9:40,बीआरसी खरौंधी 9:45, शाखा डाकघर खरौंधी 10:05 बजे,खरौंधी थाना 10:20बजे एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खरौंधी सिसरी10:50 बजे झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित किया गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर रास्ते में पड़ने वाले जो भी झंडोत्तोलन किया जाएगा उसमें हम सभी लोग सम्मिलित होंगे।वैसे प्रखंड कार्यालय के द्वारा 13स्थानों के लिए ही समय निर्धारित किया गया है। हम सभी लोग गणतंत्र दिवस मनाएंगे ताकि किसी भी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो। बैठक में उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ,बीडीओ गणेश महतो, बसंत कुमार यादव, बृज बिहारी द्विवेदी, बाबूलाल पासवान, उमेश कुमार, विनोद पासवान, नाजिर शैलेश कुमार शर्मा, कौशलेश शुक्ला,मयंक कुमार, सिसरी पंचायत के मुखिया पति उदय कुमार मेहता,खरौंधी पंचायत के मुखिया पति कृष्णा साह, मनसा देवी, चंदनी पंचायत के मुखिया राम गहण मेहता राजी पंचायत के मुखिया पति संतोष कुमार सिंह ,लवकुश प्रजापति, बीडीसी सिलवानी देवी,अजय बैठा, सीताराम यादव, कृष्ण राम, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डिंपल गुप्ता पूर्व मुखिया उपेंद्र भारती मुखिया महेंद्र शाह सहित कई लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!