Advertisement

गढ़वा: कमांडेंट आशीष झा का हुआ स्थानांतरण,सीआरपीएफ 172 बटालियन कैंप में उन्हें विदाई दी गई।

Share

गढ़वा कमांडेंट को विदाई देते सूबेदार मेजर दीपक कुमार

अतुलधर दुबे


गढ़वा:-सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट आशीष कुमार झा का स्थानांतरण गुरुग्राम हरियाणा में हो गई है। सोमवार को सीआरपीएफ 172 बटालियन कैंप में उन्हें विदाई दी गई। आशीष कुमार झा 2019 से 10वीं कमांडेंट के रूप में गढ़वा आए हुए थे। मौके पर सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने कहा कि कमांडेंट आशीष झा के गढ़वा स्थानांतरण के बाद कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले बूढ़ा पहाड़ में सफल ऑपरेशन कर सीआरपीएफ एवं पुलिस कैंप की स्थापना एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी। पदाधिकारियों ने कहा कि उनके द्वारा गढ़वा में जिला प्रशासन स्थानीय पुलिस, विभिन्न खेल समूह, सामाजिक कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधियों के बीच अच्छी छवि थी। सभी लोग उनके कार्यकलाप का प्रशंसा करते हैं। मौके पर कमांडेंट आशीष कुमार झा ने कहा कि प्रशासनिक सेवा में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। उसी के तहत स्थानांतरण नए जगहों पर हुआ है। उन्होंने कहा कि गढ़वा में 3 वर्षों से नक्सल प्रभावित इलाकों के युवकों को जोड़कर उन्हें मुख्यधार में जोड़ने का काम किया। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नक्सल प्रभावित युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने का भी कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों को भगाने में सीआरपीएफ और गढ़वा पुलिस ने काफी सहयोग किया है। और उसमें सफलता भी मिली है। मौके पर सीआरपीएफ 172 बटालियन के सूबेदार मेजर दीपक कुमार सहित सीआरपीएफ के पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!