Advertisement

रमना: उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का छठ महापर्व प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

Share

रमना
सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का छठ महापर्व प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया.मडवनियां के लउंगा नदी स्थित मुख्य छठ घाट,रमना पंचायत भवन स्थित गंगा तालाब छठ घाट,टंडवा बायीं बांकी नदी,चुंदी शिव पहाड़ , सिलीदाग,गम्हरिया,भागोड़ीह, जुडवनियां सुखडा नदी,मंगरा, छपरदागा,कर्णपुरा,बुलका, हारादाग,बहियार कला व खूर्द सहित कई छठ घाट पर व्रतधारियों ने भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान किया.

इस अवसर पर छठ घाट समिति पूजा समिति व विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा छठ घाट पर भगवान सूर्य की अस्थाई प्रतिमा का स्थापित कर सूर्य भगवान का पूजा अर्चना की गई.वहीं स्टेशन रोड से बस स्टैंड होते हुए छठ घाट तक मुख्य मार्ग में लाइट की व्यवस्था भी की गई थी.रमना पंचायत भवन स्थित गंगा तालाब छठ घाट, सुखड़ा नदी छठ घाट, गम्हरिया सुंदर बांध स्थित छठ घाट सहित प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर व्रतधारियों की सुविधा के लिए पूजा समिति के सदस्यों की ओर से लाइट एवं टेंट की व्यवस्था की गयी थी.

वही इस महापर्व के अवसर पर कई जगहों पर भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं ने अहम भूमिका निभाई.वही एक दिन पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई दुकानदारों ने अपना स्टाल लगाकर फलाहार का वितरण किया.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!