Advertisement

गढ़वा: झांकी प्रस्तुतीकरण पर विचार करने हेतु बैठक सम्पन्न

Share

गढ़वा: उप विकास आयुक्त गढ़वा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह 2023 को लेकर समारोह स्थल पर झांकी प्रस्तुतीकरण पर विचार करने हेतु बैठक सम्पन्न किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जेएसएलपीएस गढ़वा, पीएचइडी गढ़वा, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग गढ़वा, परिवहन कार्यालय, शिक्षा विभाग एवं डीआरडीए द्वारा झांकी की प्रस्तुति कराने हेतु निर्णय लिया गया। उक्त सभी विभाग/संस्थान द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2023 तक अपने झांकी की थीम एवं लिस्ट सौंपने हेतु निर्देशित किया गया। सभी संबंधित विभागों द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं एवं जनहित के मुद्दे से जुड़े विषयों पर सुनियोजित तरीके से प्रस्तुतीकरण करते हुए झांकी प्रदर्शित करने की बात कही गई। झांकी प्रस्तुत करने वाले वाहनों को सुसज्जित कर झांकी में प्रदर्शित करने की बात कही गई। उक्त बैठक में निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, स्वास्थ्य विभाग से उपाधीक्षक एक के सिंह, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी पीके सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी नीलेश मुर्मू, गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा ए के यादव, शिक्षा विभाग से जिला कार्यक्रम प्रबंधक गायत्री साहू व अन्य लोग उपस्थित थें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!