पनवार पुलिस ने चलाया दो पहिया वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान
आने जाने वालों पर पुलिस की कडी नजर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन पर चलाया जा रहा है वाहन चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा पूरे रीवा जिले के सभी छोटे बडे़ थानो में वाहन चेकिंग अभियान करने को निर्देशित किया गया है.जिस पर पनवार पुलिस द्वारा थाना के सामने वाहन की विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया . जिसमे आने जाने वाले दो पहिया वाहनों को रूकवा कर सभी दस्तावेज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चेक कर रहे थे.जिस पर कई वाहनों के कागजात में कमी पाए जाने पर चलानी कार्यवाही कि गई.वही बिना हेलमेट के लोगो को सख्ती से हिदायत दी गई की आप सभी लोग हेलमेट का उपयोग जरूर करे.इस मौके पर आरक्षक संभू बिंद, आरक्षक केके शर्मा,आरक्षक राकेश वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा.