Advertisement

कांडी: युवा संघर्ष सेना के बैनर तले गरदाहा हाई स्कूल के मैदान में अग्निवीर अभ्यर्थियों का हुआ मॉक टेस्ट

Share



कांडी :प्रखंड अंतर्गत गरदाहा हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने वाले अभ्यर्थियों का मॉक टेस्ट हुआ।
कांडी प्रखंड सहित गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडो से पहुंचे लगभग 250 अग्निवीर अभ्यर्थियों को रिटायर्ड कर्नल संजय सिंह ने 1600 मीटर का दौड़ कराने के साथ-साथ सेना में भर्ती होने के लिए अन्य जरुरी गतिविधियों का मॉक टेस्ट कराया।
इस दौरान अभ्यर्थियों द्वारा की गई गलतियों के सुधार के साथ-साथ अन्य कई और टिप्स दिए गए। 1600 मीटर की दौड़ में अव्वल आने वाले लड़कों को मेडल देकर उन्हे प्रोत्साहित किया गया।
युवा संघर्ष सेना की टीम द्वारा नि:शुल्क आयोजित किए गए उक्त मॉक टेस्ट में अग्निवीर अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल संजय सिंह ने कहा कि आज के युवा माटी से जुड़ने के बजाए इलेक्ट्रॉनिक गजेट के गिरफ्त में आ चुके हैं।
खेलकूद व सामाजिक गतिविधि से शारिरिक व मानसिक विकास होता हैं किंतु आज के युवा पीढी मोबाइल को ही अपनी दुनिया बना लिए हैं जिससे वे हर एक्टिविटी से कटते जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि ने युवाओं में देश प्रेम बढ़ाने के साथ-साथ उनके भविष्य सवकरनें में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही युवा संघर्ष सेना की टीम की जमकर तारीफ की।
इधर युवा संघर्ष सेना के संस्थापक अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय ने कहा कि हम देश की रक्षा करने के साथ-साथ समाज से भ्रष्टाचार समाप्त करने व एक स्वच्छ समाज के निर्माण की परिकल्पना के साथ काम कर रहे हैं।
कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं।
हमारी टीम युवाओं के आर्थिक, सामाजिक व शारिरिक विकास के साथ समाज को भय,भूख व भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लक्ष्य पर काम कर रही है।
इस अवसर पर युवा संघर्ष सेना के केंद्रीय अध्यक्ष झुना सिंह, उपाध्यक्ष ब्रह्मा उपाध्याय, सचिव अविनाश कुमार पासवान, शुभम पांडेय,विवेक पांडेय व दिलीप कुमार के साथ-साथ पूरी टीम के सदस्य मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!