Advertisement

बंशीधर नगर डीएसपी तथा एमजी प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व में चलाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान

Share

श्री बंशीधर नगर:- सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान में डीएसपी,एनएचएआई के सुरक्षा अधिकारी तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने गुलाब का फूल देकर तथा मित्रवर व्यवहार कर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया।
रविवार को एनएच 75 गोसाई बाग के समीप अभियान के तहत वाहन चालकों को यातायात नियम, हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाएं और अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बंशीधर नगर डीएसपी प्रमोद केशरी ने बताया कि देश तथा राज्य में यातायात नियमों के पालन नहीं करने वाले हजारों लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं, जिसमें काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में एमजी बंशीधर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन करना बहुत ही अच्छी पहल है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें और अपने घर परिवार के सदस्यों,मित्रो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे।
उक्त मौके पर एसआई सुनील कुमार दास, वरीय सुरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह तथा पुलिस बल के जवान शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!