Advertisement

गढ़वा: तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Share

गढ़वा: युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वधान में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हनुमान नगर सहीजना में चल रहे कार्यक्रम दूसरे दिन का शुभारंभ प्रार्थना एवं योग से शुरुआत किया गया। योग में आसन, प्राणायाम ,कपालभाती इत्यादि किया गया तत्पश्चात शैक्षणिक सत्र में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्रीकांत निराला द्वारा व्यक्तित्व विकास के प्रकार व्यक्तित्व के गुण एवं विशेषताएं मुख्य रूप से बताएं साथ में जीवन कौशल के मुख्य 10 आसन स्व जागरूकता, समानुभूति, आलोचनात्मक सोच ,रचनात्मक सोच ,निर्णय लेना , समस्या का समाधान करना, प्रभावी संप्रेषण ,परस्पर संबंध ,तनाव प्रबंधन तथा भावना प्रबंधन पर विशेष कौशल के बारे में जानकारी युवाओं को दिया तथा पीरामल फाउंडेशन के कमलेश कुमार पी एल सत्यम प्रकाश फेलो के द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य ,शिक्षा कौशल, एवं संरचना के बारे में विस्तार पूर्वक युवाओं को प्रशिक्षण दिए। जिसमें पोषण स्वास्थ्य एवं शिक्षा के बारे में कामेश कुमार पीएल ने बताया कि स्वास्थ्य सेंटर एवं AWC मे मिलने वाले लाभार्थियों को सुविधा के बारे में बताया गया। जैसे ANC, PNC,GM,PMMVYJSY, अन्य एनिमिया आदि के बारे में बताया तथा सत्यम प्रकाश फेलो के द्वाराADC के तहत जिला में शिक्षा विभाग एवं पिरामिन फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे हैं Read Along app का विस्तार पूर्वक जानकारी पार्टनर कोड 1234garh के साथ उपस्थिति युवाओ को जानकारी दिए। इस एप के द्वारा बच्चों में प्राथमिक शिक्षा में सुधार एवं गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर ऐप के जरिए चर्चा किया । उसके बाद संध्या समय में सभी प्रतिभागियों के द्वारा बारी बारी से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी मोहसिन हाशमी ,प्रशिक्षक श्रीकांत निराला, एमटीएस रमेश कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सत्यम कुमार, दीपेश कुमार, जितेंद्र कुमार मेहता, प्रियंका कुमारी, रंजना सिंह, रंजीता, खुशबू कुमारी एवं सभी प्रखंड के शिक्षण प्राप्त कर रहे युवा उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!