Advertisement

भवनाथपुर: शिव पहाड़ी गुफा मंदिर कमिटी के तत्वाधान में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई

Share

भवनाथपुर : सावन माह के अंतिम सोमवार को घाघरा स्थित शिव पहाड़ी गुफा मंदिर कमिटी के तत्वाधान में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा में हजारो की तादाद में महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ने लगी थी। करीब 9 बजे शिवपहाड़ी गुफा से कांवड़ यात्रा शुरू हुआ, जो 12 किमी दूर केतार पहुंचे तथा वैद्विक मंत्रोच्चार के बाद पंडा नदी तट से शिवभक्तो ने अपने अपने कलश में जल भर पदयात्रा करते हुए पुनः शिवपहाड़ी गुफा पहुंच धूमधाम से भगवान शिव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया गया। शाम तक चले कार्यक्रम में भारी संख्या में शिवभक्तों ने शिरकत की। मंदिर प्रांगण में भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। 

  • जगह-जगह रास्ते में किया गया था, शिवभक्तों के लिए शर्बत की व्यवस्था

 सावन के अंतिम सोमवारी को निकली कांवड़ यात्रा के दौरान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कांवड़ यात्रा के दौरान भवनाथपुर केतार मुख्य पथ पर असनाबांध यात्री शेड के समीप जिपस रंजनी शर्मा, कर्पूरी चौक के समीप मनपसंद ड्रेसेज के प्रो, सुनील गुप्ता तथा रेलवे साइडिंग के समीप दीक्षा कंस्ट्रक्शन के कृपाशंकर जायसवाल के द्वारा शिवभक्तो के लिए शर्बत व पानी की व्यवस्था की गई थी। जुलूस के साथ साथ पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में चल रहे थे। मंदिर परिसर में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी। सबसे पहले कांवड़ियों ने भगवान शिव का पंडा नदी के जल से अभिषेक किया। दोपहर बारह बजे तक चले इस कार्यक्रम के बाद महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम शुरू हुआ।

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!