ब्रेकिंग श्री बंशीधर नगर: मानवता शर्मशार- कूड़ेदान में मिला नवजात का शव
मानवता शर्मसार : कूड़ेदान में मिला नवजात का शव
श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटारी अनुमंडल अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार रात्रि 8 बजे प्रसव कक्ष के कूड़ादान में एक मृत नवजात का शव पाया गया है। अस्पताल कर्मियों ने कूड़ेदान में उक्त नवजात के शव को देखने के बाद अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ गोकुल प्रसाद को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी।
जानकारी के अनुसार मामला तेजी से फैलने के बाद आनन फानन में अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला के परिजनों को बुलवाकर उनसे गर्भपात होने के बाद स्वयं नवजात को कूड़ेदान में फेंकने, बिना किसी को सूचित किये अस्पताल से घर चले जाने और इस मामले में अस्पताल के किसी गलती नहीं होने संबंधी लिखित लिया गया।
क्या कहते हैं प्रभारी डीएस
कूड़ेदान में नवजात फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच की जाएगी और उसके बाद ही वे कुछ बताएंगे।
क्या कहती हैं विशेषज्ञ
पालोना संस्था की निदेशक मोनिका आर्या का कहना है कि अनुमंडल अस्पताल में गर्भपात होने के बाद डस्टबिन में उसे फेंकना अपराध है। मामला सामने आने पर अस्पताल प्रशासन को इस मामले में पुलिस को सौपने के बजाय परिजनों को देना बहुत बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि इस मेले में अस्पताल प्रशासन को पुलिस को सूचित कर नवजात का पोस्टमार्टम कराना चाहिए था। इस मामले में अस्पताल प्रशासन की भूमिका संदेहास्पद है।