रमना: आज दिन भर बादल छाए रहे

रमना
प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में आज दिन भर बादल छाए रहे.जिसके कारण आज दोपहर में भी लोग गर्म कपड़े में लिपटे नजर आए.वही मुख्यालय सहित अन्य गांवों में जगह जगह पर लकड़ी के अलाव तापते नजर आए.दिनभर आकाश में बादल होने के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर अपने घरों में दुबके रहे.वही मुख्य सड़को पर बड़ी गाड़ियों को छोड़कर छोटी गाडियां भी कम देखी गई.स्थानीय लोगो ने बताया की इस तरह का मौसम मकर सक्रांति तक हो सकता है.