श्री बंशीधर नगर: गरबांध में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, 1601 आवेदन प्राप्त हुए,283 का त्वरित निष्पादन,सर्वाधिक अबुआ आवास योजना का मामला
श्री बंशीधर नगर: प्रखंड के गरबांध पंचायत सचिवालय में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ विकाश कुमार, मुखिया सृष्टियानी क्रकेट्टा, प्रखंड प्रमुख ऊर्मिला देवी, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान मुखिया सृष्टियानी क्रकेट्टा ने कहा कि एक ही स्थल से सभी योजनाओं से आम जनों को उनके घर में लाभान्वित करना शिविर का मुख्य उद्देश्य है। वहीं बीडीओ विकाश कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड प्रशासन के द्वारा इस तरह का शिविर सभी पंचायत में आयोजित किया जा रहा है।ताकि आपकी समस्याओं का समाधान आपके घरों में ही किया जा सके। इस दौरान अबुआ आवास के लिए 936 आवेदन आए।
जबकि मनरेगा जाब कार्ड के 60, 15वीं वित्त का 2,भूमि से संबंधित 1, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन से 6, आयुष्मान कार्ड 31, कम्बल वितरण 20पेयजल एव स्वच्छता 101सर्वजन पेंशन का 32, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का 20, लोगों का स्वास्थ्य जांच के बाद दवा दिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों का 16 स्टाल लगाए गए थे। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा आए हुए ग्रामीणों को स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजना से संबंधित जानकारी दिया। कुल आवेदन 1342, प्राप्त हुआ मौके,पर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ कैसर आलम , कृषि विभाग बीटीएम विजय यादव,प्रखंड कार्यालय सहायक अनिल कुमार सिंह,जेएसएलपीएस कार्यक्रम प्रबंधक धनंजय कुमार, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक कौशल कुमार, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह,शिक्षा विभाग सीआरपी संजय कुमार सिंह,एसआरपी अस्तरुन निशा,पर्यवेक्षिका आरती कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम,झामुमो, अनुमण्डल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडे झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमर राम ,संजय पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि अनुराग सोनी, पल्लवी चौबे, रोहित कुमार, विक्रम कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायत की महिला पुरुष उपस्थित थे।