गढ़वा: शक्ति एप आपात स्थिति में करेगी महिलाओं की सुरक्षा: एसपी
गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने महिला की सुरक्षा व बचाव के लिए शक्ति एप के माध्यम से एक पहल शुरू किया है शक्ति एप के माध्यम से महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष साथ ही अपने रिश्तेदारी दोस्तों को भी मोबाइल फोन पर मुसीबत होने की सूचना भेज सकते हैं।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर शक्ति एप को डाउनलोड कर ले इसके बाद अपने नाम के साथ मोबाइल नंबर को पंजीकृत करले उन्होंने बताया कि मुसीबत में होने की सूचना परिजनों को देने के लिए कम से कम तीन रिश्तेदार एवं मित्रों के नाम व मोबाइल नंबर संबंधित मीनू में जाकर पंजीकृत करना है उन्होंने बताया कि जब वह किसी मुसीबत में महिलाएं रहेगी जहां से वह बटन को दबाएंगे उसे एरिया को टेडेस करके उन्हें पुलिस वहां पहुंचकर तुरंत मदद करेगी उन्होंने बताया कि पहले पुलिस कंट्रोल का 100 नंबर था अब बदल कर 112 हो गया है किसी भी व्यक्ति को फोन करना है तो वह 112 पर कर सकते हैं फोन करने के बाद डायरेक्ट यह नंबर पुलिस कंट्रोल रूम मैं जाएगा इसके बाद कंट्रोल रूम उस नंबर को थाना प्रभारी के पास ट्रांसफर कर जानकारी देंगे इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाएगी।