Advertisement

भवनाथपुर: सेल के द्वारा किये गए रैयतों के अधिगृहित भूमि को वापस करने अथवा अन्य कोई दूसरे उधोग स्थापित करने के स्थिति में नियोजन करने की मांग

Share

भवनाथपुर। एचएमएस पलामू खान मजदूर संघ यूनियन के महासचिव जीवधन साहू के द्वारा सेल के द्वारा किये गए रैयतों के अधिगृहित भूमि को वापस करने अथवा अन्य कोई दूसरे उधोग स्थापित करने के स्थिति में नियोजन करने की मांग के आलोक में श्री बंशीधर नगर एसडीओ ने सेल को पत्र लिखकर आवश्यक करवाई करने का पत्र दिया है। बताते चले कि जीवधन साहू के द्वारा उपायुक्त गढ़वा व उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग किया था कि सन 1968 व 1986 में सेल के द्वारा दो प्रखंड भवनाथपुर व श्री बंशीधर नगर में खदान के लिए रैयत लोंगो से भूमि अधिग्रहण किया था। जिसमे वर्तमान में भवनाथपुर लाइमस्टोन खदान को वर्ष 2014 एवं श्री बंसीधर नगर के डोलोमाइट खदान को वर्ष 2020 में बंद कर दिया गया। जबकि कोई सेल के द्वारा उधोग स्थापित नही करना हो तो अधिगृहित भूमि को किसानों को वापस कर दिया जाय।अथवा केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित कॉरिडोर के निर्माण के पश्चात लगने वाले इंड्रस्ट्रीज में नियोजन करने का अनुरोध किया गया था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!