Advertisement

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने रेलवे डीआरएम को सौंपा मांग पत्र

Share

गढ़वा/बंशीधर नगर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को गढ़वा महुअरिया दोहरीकरण रेलवे लाइन उद्घाटन के मौके पर डी आर एम आशीष बंशल को मांग पत्र सौपां. दिये मांग पत्र में लिखा है की नगर उंटारी रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर एक रेलवे क्रोसिंग गेट है, रेल गाड़ी आने जाने के क्रम में गेट क्रमश आधा से एक घण्टा बंद हो जाने के कारण समस्या उत्पन्न हो जाती है, चूंकि अनुमँडलीय अस्पताल नगर उंटारी रेलवे लाइन के उतर दिशा की ओर है, अस्पताल पहुँचने के लिए जिस वाहन से लोग गुजरते है, जिससे कितनो मरीजो की जान चली गई है. मांग पत्र में लिखा है की गेट बंद होने से बराबर जाम लगा रहता है और यह जाम जीवन का सवाल है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आग्रह किया है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक बाईपास सड़क का निर्माण कराया जाए जो कि रेलवे से ही होकर गुजरती है रेलवे फाटक से लगभग 200 मीटर की दूरी पर निर्मित है जहां से बाईपास दिया जा सकता है उसमें किस तरह का आरोप नहीं है या निर्माण कर देने से हजारों लाखों मनुष्य का जान जो मौत के गाल में समा जाते हैं. यह उनके लिए वरदान साबित होगा.बरवाडीह चुनार पैसेंजर एवं बरवाडीह बरेली त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस अति आवश्यक समझते हुए जन सुविधा को पुनः बहाल करने की मांग की है. आवेदन देने वालों में कामेश्वर विश्वकर्मा, रंजन विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह, कामता साव सहित अन्य के नाम शामिल हैं.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!