Advertisement

कांडी: खेल प्रभारी विकाश सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में कांडी की टीम ने मारी बाजी

Share



साकेत मिश्र
कांडी/गढ़वा:–गढवा जिले के रामसाहू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में बालक वर्ग ने लीग मैच में खेल प्रभारी विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में खेल प्रारंभ होने से पूर्व कांडी प्रखंड की बालक बालिका खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल की सभी कीट और सामग्री का वितरण किया गया बताते चलें कि मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में कांडी प्रखंड की टीम ने मझिआंव प्रखंड की टीम को एक गोल से पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल में अपना जगह बनाई खेल के फर्स्ट हाफ में ही कांडी की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली इधर सेकंड हाफ में भी पुरे जोश और रणनीति के साथ केल मैदान में उत्तरी मझिआंव की टीम कांडी की टिम के सामने कुछ विशेष नहीं कर सकी जिसके बाद कांडी की टिम ने मझीआओ की टीम को एक गोल से हरा कर क्वार्टर फ़ाइनल में अपना जगह बनाई इधर कांडी बालक टीम के कप्तान बिसाल कुमार रज्जक एवं साथी खिलाड़ियों ने कहा की यह यह हमलोगों की टिम के साथ साथ कांडी के प्रखंड प्रभारी विकाश कुमार सिंह की जीत हुई है हमलोगो को गर्व है की प्रखंड में पहलीबार हमलोगों को ऐसे खेल प्रभारी मिले जो की अपने सूझ बूझ और लगन के साथ हमारे कांडी प्रखंड का नेतृत्व किए और मुझे गर्व है की ऐसे खेल प्रभारी के नेतृत्व में हमारा कांडी टीम बहुत आगे तक जाएगी और बहुत कुछ कर सकती है।बात करें बालिका वर्ग की तो भवनाथपुर की बालिका टीम ने 2 गोल मार कर कांडी की बालिका टिम से जीत हासिल की बात करें कांडी की टिम की तो ये टीम कुछ खास न कर सकी और भवनाथपुर की टीम से दो गोल से मात खा कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई इस सम्बंध में पूरे खेल की जानकारी देते हुए कांडी प्रखंड के खेल प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि बालक वर्ग का क्वार्टर फ़ाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा जिसमें कांडी प्रखंड की टीम एक बार फिर से पूरी दम और नए जोश के साथ खेल के मैदान में उतरेगी उन्होंने कहा की सभी खिलाड़ियों में जोश और उत्साह है। और मुझे उम्मीद है। की आगे होने वाली मैच और भी रोमांचक होगी इस अवसर पर गढ़वा जिला खेल संघ के अध्यक्ष अलोक मिश्र, जिला खेल प्रभारी उमेश लोहरा, सुशिल तिवारी व नीलकंठ सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!