Advertisement

बिशुनपुरा । गढ़वा । राशन उठाव में हो रही समस्या को लेकर डीलर संघ ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा

Share

अभय कुमार गुप्ता

बिशुनपुरा । गढ़वा । प्रखंड मे जनवितरण प्रणाली में प्रत्येक माह राशन उठाव और वितरण सुनिश्चित कराने को लेकर विशुनपुरा प्रखंड के जनवितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह के नेतृत्व मे सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सोमवार को बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा को ज्ञापन सौंपा। दुकानदारों ने प्रत्येक माह  का जेनरल और पीएमजी का राशन प्रत्येक माह मे उठाव और वितरण सुनिश्चित कराने की मांग किया है।बीडीओ को सौंपे गए ज्ञापन मे दुकानदारों ने कहा कि जुलाई माह मे दस दुकानदारों का पीएमजी का राशन और अगस्त माह मे सभी दुकानदारों का जेनरल और पीएमजी का राशन उठाव नही हो सका है ।ऐसे स्थित में लाभूकों के बीच राशन वितरण को लेकर भ्रम बना हुआ है।अगर दुकानदारों पर जुलाई माह का पीएमजी और अगस्त माह का जेनरल नही मिला है।जिससे लाभुकों में असंतोष उत्पन्न हो रहा है। वहीं पीएमजी राशन का क्लोजिंग बैलेंस दिखाया जाता है तो इसके लिए विभाग जिम्मेवार होगी।ज्ञापन सौपने वालो मे सुमित्रा महिला विकास समिति, कस्तूरबा स्वयं सहायता समूह, ललिता महिला स्वयं सहायता समूह, जागृति बचत समिति, ईदी महिला समूह, गंगा महिला समूह, तमन्ना महिला समूह, सुमित्रा बचत समिति,नवल किशोर गुप्ता, नवीन कुमार,मोलाविना बीबी, दिनेश प्रसाद, आफताब आलम, निर्मला देवी, शिव बचन प्रसाद यादव, सहित सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!