श्री बंशीधर नगर: उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा ने विधायक भानु के नाम पत्र सौंपकर अस्पताल में नया एंबुलेंस मुहैया कराने की मांग की

श्री बंशीधर नगर : अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में एक नया एंबुलेंस की मांग करते हुए अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंप कर क्षेत्रीय भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही से किया है। विधायक को दिए गए मांग पत्र के माध्यम से डॉ सुचित्रा कुमारी ने कहा है कि नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में एकमात्र एंबुलेंस उपलब्ध एवं चालू स्थिति में है,परंतु वह एंबुलेंस अत्यंत जर्जर हालत में हो चुका है। मरम्मत के बाद भी बार-बार खराब रहने से किसी तरह उसका परिचालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवा में मरीजों को लाने ले जाने एवं रेफर करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विधायक भानु प्रताप शाही से अनुमंडलीय अस्पताल में एक नया एंबुलेंस मुहैया कराने के लिए आग्रह किया है। मौके पर अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि बिभुतिभूषण चौबे, लाल मोहन यादव, लक्ष्मण राम आदि मौजूद थे।