Advertisement

सगमा: टेंपो पलटने से महिला की मौत,गाँव में छाया मातम

Share

श्याम बच्चन यादव

सगमा: धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखण्ड में आने वाला पुतुर गांव में टेम्पू पलटने से 45 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत से पूरे गाँव में पसरा सन्नाटा।
मिली जानकारी के अनुसार पुतुर गांव निवासी हिरमानिया देवी गुरुवार की शाम लगभग सात बजे गांव के कुसमहि टोला स्थित अपने पाहि से मूल घर की ओर जा रही थी इसी बीच पुतुर बीरबल मुख्य पथ पर आते ही एक टेम्पू दिखाई दी मृतिका ने टेम्पू को रुकने का इशारा कर बैठाने का आग्रह किया ।
टेम्पू चालक ने मृतक हिरमानिया देवी को टेम्पू में बैठाने के बाद कुछ दूरी जाते ही मुख्य सड़क पर टेम्पू पलट गया जिसमें मृतक हिरमानिया देवी को गंभीर चोट देख सड़क किनारे राह रहे लोगो ने स्वजनों को सूचना दी स्वजनों ने मृतक व चालक भी एकही गांव के होने से आनन फानन में दूसरी गाड़ी से अनुमंडलीय अस्पताल श्री बंसीधर नगर ले गए मग़र स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा ले जाने की सलाह दिया । इसके बाद स्वजनों ने सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया मगर ईलाज के दौरान चार बजे भोर में हिरमानिया देवी ने दम तोड़ दी अस्पताल कर्मियों ने कागजी कार्रवाई पूरी कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।
इधर पुतुर गांव में मृतक का शव आते ही पूरे गांव में गम का माहौल पैदा हो गया परिजनों का चीत्कार से पुर गांव में कोहराम मच गया ।
इसकी सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि हसनुमंत यादव पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव बीडीसी प्रतिनिधि प्रेमन यादव पूर्व उप प्रमुख संजय यादव योगेंद्र प्रसाद यादव दसरथ बैठा डोमन बैठा ने मृतक के घर पहुँचकर सोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!