Advertisement

भवनाथपुर: अनियमता की जांच पड़ी महंगी,उल्टे उप मुखिया ही बीडीओ द्वारा जांच में फंस गए

Share

भवनाथपुर। प्रखंड के कैलान पंचायत में उप मुखिया सुरेंद्र यादव द्वारा बीडीओ को पत्र लिखकर पंचायत के एक योजना में अनियमता की जांच पड़ी महंगी उल्टे उप मुखिया ही बीडीओ द्वारा जांच में फंस गए । बताते चले कि तीन दिन पूर्व कैलान के उप मुखिया द्वारा पंचायत में 15 वें वित्तीय से बने डिहवार बाबा के पास पीसीसी पथ व गाडवाल का निर्माण किया गया था। उप मुखिया सुरेंद्र यादव द्वारा उक्त योजना में लाभुक के द्वारा फर्जी निकासी करने की शिकायत बीडीओ को आवेदन देकर की थी। दिए आवेदन में लिखा था कि योजना एक पूर्ण हो चुका था लेकिन दूसरे योजना बताकर फिर से वर्तमान मुखिया सुकनी देवी के मिलीभगत से भुगतान किया गया है साथ ही योजना में ग्रामीणों के अंसदान से पूर्ण हुई थी। योजना लाभुक व मुखिया पर योजना का पैसा हेरा फेरी किए जाने का भी आवेदन में जिक्र था। आवेदन के आलोक में शुक्रवार को बीडीओ जयपाल महतो योजना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ किए।ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि पीसीसी व गाडवाल का निर्माण लाभुक द्वारा पूर्ण किया गया है। बीडीओ ने बताया कि यहां दो योजना पूर्ण हुई है। रेकड़ कंप्लीट है या नहीं जांच उपरांत बताया जा सकता है। उपस्थित ग्रामीण राजमोहन यादव, अनिल यादव, नगीना यादव, अरविंद यादव, रामनन्द सिंह सहित कई ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर उपमुखिया सुरेंद्र यादव के पिता हरिहर यादव द्वारा आवास एवं भाई राजेंद्र यादव द्वारा पशु शेड का निर्माण पूरा किए ही फर्जी निकासी करने की शिकायत किया। बीडीओ जयपाल महतो ने उप मुखिया के पिता एवं भाई द्वारा किए गए योजना को भी जांच किया। जांच में पाया कि पशु शेड नहीं पाया एवं आवास अधूरा देख भड़क गए। बीडीओ ने कहा कि योजना का पूरा पैसा निकाल कर काम नहीं किया गया है। जो भी दोषी होगे उनसे रिकवरी की जाएगी। मुखिया सुकनी देवी ने बीडीओ से कहा कि आदिवासी महिला समझ कर प्रताड़ित किया जा रहा है, मेरे द्वारा किया गया भुगतान एमबी व कार्य को देख कर किया गया है। इस मौके पर जेई श्याम कुमार चौधरी, अशोक कुमार, शंभू शाह, गिरवर सिंह, भीम यादव, बीरबल यादव, दया यादव, संजू यादव, अरविंद यादव, जितेंद्र यादव, अनिल यादव, बिणा यादव संजय यादव, आलोक यादव, आमोद भुइया, इंद्रदेव कोरवा, सहित कई ग्रामीण शामील थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!