धुरकी: डायन बिसाही मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कृष्णा यादव (टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव के बैगाडीह में दो पक्ष में डायन भुत को लेकर के जम के हुई मार पीट में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गया था। धुरकी थाना में लिखित आवेदन के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया गया है।धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि बुधवार को रक्सी के बैगाडीह में डायन भूत को लेकर मार पीट किया गया था जो
नंदलाल पासवान उम्र 45 वर्ष धर्मेंद्र पासवान उम्र 30 वर्ष सुरेंद्र पासवान उम्र 50 अखिलेश पासवान उम्र 25 वर्ष विकाश पासवान उम्र 24 वर्ष सहित वारंटी सदीक अंसारी ग्राम बैलिया थाना धुरकी जिला गढ़वा उक्त छः लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया