Advertisement

श्री बंशीधर नगर: दो दिवसीय आयुष मेला का आयोजन

Share



श्री बंशीधर नगर- अनुमंडल मुख्यालय स्थित ट्रॉमा सेंटर परिसर में शनिवार को दो दिवसीय आयुष मेला का आयोजन किया गया. आयुष मेला का शुभारंभ जिला आयुष पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ एवं अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला आयुष पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 26 और 27 नवंबर को पूरे देश में आयुष मेला का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हर घर में आयुर्वेद से संबंधित सामग्री उपलब्ध होता है ,बस उसको नियमानुसार प्रयोग करने की आवश्यकता है. जिससे व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है. वहीं विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने कहा कि आयुर्वेद पद्धति के द्वारा बीमारियों का चिकित्सा के प्रति लोगो को जागरूक करने लिए सरकार का इस मिशन पर अत्यधिक जोर है. इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है.आज के आयुष मेला में कुष्ठ व तंबाकू, बाल एवं मातृत्व स्वास्थ्य, बीपी-शुगर, योग प्रशिक्षण, आयुर्वेद,होम्योपैथिक,यूनानी चिकित्सा के अलग-अलग स्टाल लगाए गये हैं.आवश्यकता अनुसार स्टालों पर जाकर अपना जांच करा सकते हैं. इसके अतिरिक्त जेएसएल पीएस का एक अलग स्टाल लगा हुआ है.जहां से आप संबंधित परामर्श ले सकते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने उपस्थित लोगों को बताया कि आयुर्वेद पद्धति से इलाज करना हमारे देश की पुरानी परंपरा रही है.इसके इलाज से कोई भी बीमारी जड़ से समाप्त होती है.हालांकि इसके इलाज में समय थोड़ा अधिक लगता है,परंतु यह एक अत्यंत विश्वसनीय पद्धति है. इस पद्धति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा इस मेले का आयोजन किया गया है.हमें इस पद्धति को धीरे-धीरे अपनाना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रह सके.मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,डॉ रामानुज प्रसाद, डॉ गोरख नाथ पांडेय,डॉ जितेंद्र कुमार,डॉ प्रभात कुमार,डॉ राकेश रंजन गुप्ता,सीएचओ दिनेश कुमार,प्रेमा लकड़ा, एएनएम ममता कुमारी,इरफान अंसारी,चंद्रपति सिंह,सुनील कुमार,विजय पाठक सहित सभी सहिया व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!