रमना: परसवान गांव के सैकड़ों रैयतो ने उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर उपायुक्त डीसी एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी को आवेदन सौपी
रमना
प्रखंड के करचा,परसवान गांव के सैकड़ों रैयतो ने उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर उपायुक्त डीसी एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी को आवेदन सौपी है. दिए गए आवेदन में गुलाम अली अंसारी, संजय प्रसाद गुप्ता, राहुल कुमार गौतम, अरविंद कुमार गौतम, बिरेंद्र सिंह,फारुख अंसारी, उपेंद्र प्रजापति, राम दयाल सिंह, राजकुमारी देवी, शंकर बियार, सूर्यदेव राम, लखन साह,प्रबोधन साह,नागेश्वर साह, जगदीश साह, राजेश मिस्त्री, त्रिवेणी लाल, रमेश कुमार साह, मंती देवी, रामसकल बियार,बिरेंद्र बियार, हिराचंद मेहता, संजय राम,नरेश प्रजापति, मधु सिंह, मुस्तकीम अंसारी, एस कुमार रवि, लव-कुश राम, उमेश राम,नरेश साह,श्याम सुंदर यादव, कमलेश विश्वकर्मा, प्रमिला देवी, आलोक कुमार सिंह, अनिल कुमार कुशवाहा सहित अन्य लोगो ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बताया कि फोरलेन चौड़ीकरण निर्माण परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण संबंधित नोटिस जारी किया गया है.बताया की गैर हाजिर में कर्मी के द्वारा नापी कर जमीन का काफी कम दर से नोटिस जारी किया गया है.कई रैयतों ने बताया की उक्त भूमि पर मकान,कुवा,पेड़ मौजूद है ऐसे में त्रुटि पूर्ण नापी कर नोटिस जारी किया है. दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने विरोध जताते हुवे बताया कि भुअर्जन विभाग द्वारा वर्तमान में चल रहे मूल्य से 8 गुना कम अंकित कर नोटिस जारी किया गया है.सभी ने मामले की जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.