Advertisement

सीआरपीएफ ने मटलोंग कैंप के बाहर शुरू की पनशाला,राहगीरों को होगी सहूलियत

Share

सीआरपीएफ ने मटलोंग कैंप के बाहर शुरू की पनशाला,राहगीरों को होगी सहूलियत

दीपू कुमार/मनिका

लातेहार:- ज़िले के मनिका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटलोंग गांव में सीआरपीएफ ए-11 वाहिनी के सौजन्य से सीआरपीएफ कैम्प के बाहर पनशाला की सुविधा शुरू की गई है.भीषण गर्मी को देखते हुए सीआरपीएफ ने राहगीरों के लिए यह सुविधा शुरू की है.इससे राहगीरों को काफी लाभ होगा। इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट चंद्रशेखर सिंह कुशवाहा ने राहगीरों को पानी पिलाकर इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य:-चंद्रशेखर सिंह कुशवाहा,असिस्टेंट कमांडेंट

वहीं असिस्टेंट कमान्डेंट श्री कुशवाहा ने कहा कि 11 वीं वाहिनी के कमान्डेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार इस पनशाला की शुरुआत की गयी है.उन्होंने कहा आसपास के ग्रामीणों एवं राह चलते राहगीरों को स्वच्छ एवं ठंडा पानी पीने के लिए इधर-उधर भड़कना या घर पहुच का इंतेजार नही करना होगा,वह इस पनशाला से पानी पी सकते है.उन्होंने कहा काफी समय से यहां इस तरह की व्यवस्था की जरूरत महसूस की जा रही थी.इसी जरूरत को देखते हुए इसकी शुरुआत की गई है.उन्होंने कहा राहगीरों को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है.अभी वर्तमान में भीषण गर्मी में मानव के साथ-साथ जीव-जन्तु को भी पानी की जरूरत महसूस हो रही है.इस मौके पर सीआरपीएफ के पदाधिकारी,जवान एवं कई ग्रामीण मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!