तीन साल से ग्रामीणों को नही मिल रहा है शुद्धपेजल,प्राशासन से की पेयजल मुहैया कराने की मांग
3 साल से ख़राब पड़ा जलमीनार
लातेहार:-ज़िले के गारू प्रखंड अंतर्गत रुद पंचायत के बारीबान्ध गांव के दर्जनों ग्रामीण को लंबे समय से सुद्धपेजल मुहैय्या नही हो पा रहा है.जबकि प्रशासन ग्रामीणों क्षेत्रों में लगातार पीने की पानी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर सोलर आधारित जलमीनार का निर्माण करा रही है.लेकिन देखरेख और मरम्मती के अभाव में सरकार की ऐसी तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल शाबित हो रहा है.बारीबान्ध गांव की भी यही स्तिथि है यहां व्रज पात की चपेट में आने से सोलर आधारित जल मीनार बीते 3 साल से खराब पड़ा हुआ है.लेकिन अबतक इसकी सुध किसी ने नही ली है.लिहाज़ा भीष्म गर्मी में ग्रामीणों को पीने की पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है.ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ते गर्मी के कारण कुएं भी सूखने के कगार पर है.जिससे गांव के ग्रामीणों की समस्या और भी ज्यादा गंभीर होती जा रही है.गांव के ग्रामीण फुलवा देवी,लालो देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विगत 3 साल से गांव के दर्जनों ग्रामीणों को सुद्धपेजल मुहैया नही हो रहा है.चुकी पिछले तीन साल से गांव में लगा सोलर जलमीनार खराब है.अबतक तो जैसे तैसे ग्रामीणों की प्यास बुझ रही थी.लेकिन भीषण गर्मी में कुएं भी सूखने लगे है.ऐसे में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से गांव में सुद्धपेजल मुहैय्या कराने की मांग की है।
[pum_sub_form name_field_type=”fullname” label_name=”Name” label_email=”Email” label_submit=”Subscribe” placeholder_name=”Name” placeholder_email=”Email” form_layout=”block” form_alignment=”center” form_style=”default” privacy_consent_enabled=”yes” privacy_consent_label=”Notify me about related content and special offers.” privacy_consent_type=”radio” privacy_consent_radio_layout=”inline” privacy_consent_yes_label=”Yes” privacy_consent_no_label=”No” privacy_usage_text=”If you opt in above we use this information send related content, discounts and other special offers.”]