Advertisement

रांची: पांच वरिष्ठ पत्रकारों को बीएसपीएस देगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Share



झारखण्ड विधनसभा अध्यक्ष बने पांच सदस्यीय ज्यूरी मेंबर के सदस्य


राँची। आज भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की झारखण्ड इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रबिंद्र नाथ महतो से पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए पांच सदस्यीय ज्यूरी मेंबर के रूप में नामित करने का प्रस्ताव बीएसपीएस की ओर से दिया गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। पांच सदस्यीय समिति में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व निर्वाचन आयुक्त, पूर्व सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एवं प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शामिल हैं।
ज्ञात हो कि बीएसपीएस का दो दिवसीय तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन देश की कोयला राजधानी धनबाद में होना तय पाया है। राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के विभिन्न राज्यों से लगभग ५०० पत्रकारों का महाजुटान होगा जिसमें पत्रकारों के ज्वलंत मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा।
आज विधनसभा अध्यक्ष के समक्ष बीएसपीएस की झारखण्ड इकाई द्वारा अवॉर्ड फंक्शन के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मान के लिए देश भर के ३५ वरिष्ठ पत्रकारों के लिए नॉमिनेशन प्राप्त हुआ है जिनमें पांच पत्रकारों का चयन किया जाना है। आज विधनसभा अध्यक्ष से मिलने वालों में रांची जिला अध्यक्ष पुष्कर महतो, नवल सिंह, आदिल रशीद, सिद्धार्थ बनर्जी, अरविंद कुमार एवं नईमुल्लाह खान मुख्य रूप से शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!