Advertisement

कांडी: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कांडी के प्रांगण में प्रबंधन समिति का किया गया पूर्ण गठन

Share


साकेत मिश्र
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के प्रांगण में लगभग 11:00बजे दिन में BRP BRC कांडी सुनिल पासवान एवं प्रभू राम CRP GOVT.B.Sसेमौरा की अध्यक्षा में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में प्रबंधन समिति का पूर्ण गठन किया गया ।जिसमें सभी छात्राओं के माता-पिता ने भाग लिया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष ,सूर्यवन्ती देवी पति अशोक मेहता एवं उपाध्यक्ष, शीला देवी पति अमोद बैठा को बनाया गया। सूर्यवन्ती देवी को अध्यक्ष पद पर चयन किए जाने पर उन्होंने सभी को हार्दिक हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद कहा और कहा कि मैं विद्यालय में खानपान एवं मीनू के हिसाब से बच्चियों का भोजन दिया जाएगा जो सरकार से मेनू दिया गया है। मैं चाहूंगी कि हर समय बच्चियों को मीनू के हिसाब से पोषाहार दिया जाए और पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा क्योंकि हमारी जो बच्चियां आति है। वह सुदूरवर्ती क्षेत्र से आती है। हमारी जो बच्चियां जो है। इस छात्रावास से पढ़कर अपने माता-पिता का नाम रौशन करें और मैं हर समय विद्यालय में साफ सफाई एवं पठन-पाठन का जो भी कार्य होगा समय समय से करने का प्रयास करूंगी और हम सभी सदस्य एवं शिक्षिका एवं वार्डन से मिलकर हर संभव विद्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का काम करूंगी और जरूरत पड़े तो मैं वरीय पदाधिकारी को भी समय-समय पर अवगत कराता रहूंगी और मैं हर समय विद्यालय में समय देने का काम करूंगी जो भी कमियां होगी उसे मैं दूर करने का प्रयास करूंगी। वहीं सदस्य लोग इस प्रकार है। अनीता देवी ,पति, रविंदर राम, सुनीता देवी ,पति, राजकुमार राम ,अनीता देवी ,पति, सुदामा बैठा, रीना देवी ,पति सूरज पासवान ,सुनीता देवी , पति, विनोद मेहता , ,श्रुति देवी , पति ,वशिष्ठ पासवान ,गीता देवी , पति,सत्येंद्र राम ,मंजू देवी , पति,सुरेंद्र मेहता ,अनीता देवी ,पति,उमेश राम, सुनीता देवी,पति, अवधेश साव आदि शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!