मुंगेर: रास्ता बंद होने के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन…
Vivek Kumar Yadav
मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के कालारामपुर पंचायत अंतर्गत बोचाहि गांव का मामला… मामला बोचाहि गॉंव से निकल कर सामने आया है जहाँ 25/30 घर का आने जाने का आम रास्ता बंद कर दिया गया है.
जिसको लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने जिलापदाधिकारी को ज्ञापन सौपा जिसमे आरोप है की राजकिशोर पासवान, राकेश पासवान ने रास्ते पार ही गोबर का ढेर लगाकर रास्ता बंद कर दिया जिससे ग्रामीणों को गोबर से गुजरना पड़ता है और वही दूसरी तरफ जिले में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी लोगो को मौत के आगोश में लेते जा रहीं है इसको लेकर मुंगेर डीएम श्री नविन कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जाँच का आदेश मुंगेर SDM को सौपा गया है. शिकायतकर्ता रेखा देवी. पूनम देवी. पंचा देवी. रेनू देवी. मीणा देवी. आदि सहित तमाम ग्रामीण ने जिला प्रशासन से न्याय के लिए गुहार लगाया.