गढ़वा: संध्या सोनी ने कराई विभिन्न छठ घाटों की सफाई
अतुलधर दुबे
गढ़वा : शहर के टंडवा मोहल्ला निवासी महिला समाज सेवी नप अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी संध्या सोनी ने शहर के विभिन्न छठ घाटों की सफाई कराई। दानरो नदी तट स्थित जय देवी संघ,भास्कर क्लब,सूर्या क्लब, पासवान टोला छठ घाट,न्यू गोल्डन टॉप क्लब दीपुवा मुहल्ला यवं अन्य घाटों की सफाई वे अपने निजी खर्च से करा रही हैं।
मौके पर श्रीमती सोनी ने कहा कि छठ महापर्व बहुत बड़ा आस्था का प्रतीक महापर्व है। गढ़वा में यह बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाता है। दानरो नदी सहित अन्य घाटों पर गंदगी जमा हुआ रहता है। ऐसी परिस्थिति में छठ महापर्व बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए छठ घाटों की बेहतर सफाई अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को कोई समस्या न हो इसलिए वे अपने निजी खर्च से सभी छठ घाटों की सफाई करा रही हैं। गढ़वा में जो भी सार्वजनिक व समाज सेवा का कार्य हो उसके लिए उनका पूरा परिवार हमेशा तत्पर है। मौके पर संध्या सोनी के पति युवा समाज सेवी दौलत सोनी,अन्य क्लब के लोग उपस्थित थे।