खरौंधी : चल रही योजनाओं का मुखिया ने किया जांच, अधूरे पड़े योजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश
खरौंधी : पंचायत के मुखिया श्रीमती मंजू देवी ने पंचायत में चल रहे आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के द्वरान लाभुकों को पौधा के विकास के लिये पौस्टिक दवा समय पर देने एवं कीड़ा से बचाव को लेकर दवा का समय समय से छिड़काव करने का नीर्देश दिया।
पंचायत में चल रहे तालाब, डोभा,कूप,पशुसेड, का भी अलोकन किया। वही मुखिया मंजू देवी ने रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार को मजदूर के संबंध में कई दिशा निर्देश दिए हैं वहीं लाभुकों को मुखिया ने कहा कि आम बागवानी की सुरक्षा करना आपकी जवाबदेही है। सरकार के द्वारा पर्यावरण एवं किसानों के आय में वृद्धि को लेकर के आम बागवानी जैसे योजना का संचालित की जा रही है। मुखिया मंजू देवी ने बताया कि कई योजनाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें योजना अपूर्ण पाया गया है।उसे पूर्ण कराने का निर्देश रोजगार सेवक को दी गई है। ताकि लोगों को उससे उसका लाभ मिल सके। मुखिया मंजू देवी ने रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार को निर्देश दिया है कि जितने भी कार्य लंबित है। उस कार्य को अभिलंब पूर्ण कराई जाये। वही मुखिया श्रीमती मंजू देवी ने जनता के बिच जा कर उनसे उनके समस्या को सुनी। उन्होंने ग्रामीण जनता से कहा कि पंचायत के विकास में कोई समस्या है तो आप मुझसे सीधे मिलकर समस्या रखे तत्काल निष्पादन करूंगी। जांच के द्वरान राम मूर्त बैठा,प्रमोद, हरेंद्र दास,अखिलेश पासवान, सखी पासवान,रबिता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।