Advertisement

भवनाथपुर: ईद ए मिलाद पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के तौर पर खुशियों के साथ संपन्न

Share



भवनाथपुर। प्रखंड क्षेत्र अरसली उत्तरी दक्षणी, पंडरिया,चपरी,मकरी शांति का संदेश देने वाला त्योहार वही ईद ए मिलाद पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के तौर पर खुशियों के साथ संपन्न हुआ। जुलुश मै नन्हें नन्हें बच्चे,बुढ़े, जवान सभी हाथ में झंडा सरकार की आमद मरहबा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, हुजूर की आमद मरहबा के नारे लगते हुए अरसली मदरसा से चल कर बनखेता, लामी, अमीर गंज होते मदरसा के पास खत्म हुआ.वही अरसली समुदायिक भवन के मैदान मै हुजूर की याद में मुलादे पाक का प्रोग्राम सम्पन हुआ । अरसली कमेटी के सदर सफीक अंसारी ने कहा कि इंसानियत का पैगाम देने वाले हमारे रसूल का जन्मदिन हम लोग मनाते थे और मनाते रहेंगे। मौलाना ने कहा कि 14 सौ साल पहले मेरे रसूल के आने से दुनिया को जीने का एक नया तरीका मिला था और उन्हीं के बताए हुए शांति के पथ पर हम युवा चलने की कोशिश करेंगे और देश और समाज को फायदा पहुंचाते रहेंगlक्योंकि इंसान एवं इंसानियत के काम आना ही असल इबादत है। जलूस में सक्रिय रुप से हाजी शेख सिराजुद्दीन, अख्तर अंसारी, दोस्त मोहम्मद अंसारी, मौलाना हस्मत,रेयाज अंसारी, सकिल अहमद,आलमगीर अंसारी,याकूब खान, फिरोज अंसारी, इलियास अंसारी, महफूज आलम, रफ़ी नसतर,नौसाद खान,जावेद, इरसाद, सरफराज आलम,समेत अन्य कमेटी के मेंबर पंचायत के समाजसेवी भी उपस्थित रहे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!