Advertisement

विशुनपुरा। गढ़वा । विसर्जन जुलूस के क्रम में ग्रामीणों ने किया थाना घेराव, प्रशासन की सूझ बूझ से हटे ग्रामीण

Share


अभय कुमार गुप्ता
विशुनपुरा । गढ़वा । दुर्गा पूजा कमिटी लालचौक विशुनपुरा के मूर्ति विसर्जन जुलूस गुरुवार शाम में डीजे पर डांस कर रहे ग्रामीणों को पुलिस के द्वारा पिटाई की गयी. पुलिस के पिटाई से उग्र ग्रामीणों ने थाना के सामने विशुनपुरा-मझिआंव मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के बाद ग्रामीण धरना पर वैठ गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के प्रति काफी नराजगी जताते हुए नारेबाजी कर रहे थे.
ग्रामीणों सुमंत मेहता ने कहा कि मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान सभी लोग माता रानी की भक्ति गीतों पर डांस कर रहे थे. इसी बीच विशुनपुरा थाना एएसआई बिनोद रजक ने लाल चौक निवासी रंजन कुमार को हाथों से पिट दिया. इस बात को लेकर सभी लोग थाना के सामने न्याय के लिए धरना पर वैठे है. उन्होंने कहा कि जबतक पिटाई करने वाले एएसआई बिनोद रजक को सामने नही आएंगे धरना समाप्त नही की जाएगी.


उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लाल चौक पूजा कमिटी के लोगो पर सड़क अवरुद्ध करने पर कमिटी के ऊपर थाना द्वारा 107 केस किया गया है. जो यह गलत है. उन्होंने 107 केस कमिटी के लोगो पर से हटाने की मांग किया.

घटना की जानकारी पर पहुचे बीडीओ हीरक मन्ना केरकटा एवं जिला परिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी ने घटना की जानकारी ली. वही जिला परिषद शंभूराम चन्द्रवँशी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए सड़क जाम समाप्त करने की आग्रह किया.
जिस पर ग्रामीणों ने एएसआई बिनोद रजक को सामने आकर बात करने के बाद धरना समाप्त करने की बात कही. इसके बाद एएसआई बिनोद रजक ग्रामीणों के समक्ष आये और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रखना हमारी जिम्मेवारी है. अगर किसी बात को लेकर ग्रामीणों को ठेस पहुची है तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी है.
इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम एवम धरना समाप्त किया.
जिसके बाद लोग मूर्ति विसर्जन के लिए चले गए.
इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, विकास शर्मा, भोला शर्मा, दिनेश शर्मा, पृथ्वी पाल, हरेंद्र मेहता, भरदुल मेहता, कैलाश पाल, रंजन कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण सामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!