धुरकी : धुरकी व सगमा प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मे गांधी जयंती के अवसर पर सबकी योजना सबका हेतु किया गया ग्राम सभा
कृष्णा यादव ( टाईगर )
धुरकी । गढ़वा । धुरकी व सगमा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर रविवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न पंचायत सचिवालय मे धुरकी जिप सदस्य सुनीता कुमारी प्रमुख शांती देवी मुखिया पंचायत सेवक, रोजगारसेवक व उपस्थित ग्रामीणों के बीच मुखिया ने शपथ पत्र पढ़ा और सबने मुखिया द्वारा शपथ को दोहराया गया। वहीं महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनायी गई। विशेष ग्रामसभा में सबकी योजना सबका विकास के बारे मे विस्तारपुर्वक ग्रामीणो को जानकारी भी दी गई। इस दौरान भंडार पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह खुटिया पंचायत की मुखिया नजारा बीबी अंबाखोरया पंचायत की मुखिया अनीला देवी उपमुखिया कुमारी गीता देवी ने बताया की दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामीणो बताया की सबकी योजना सबका विकास के माध्यम से अपने पंचायत के डेवलपमेंट और संपुर्ण विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा जनोपयोगी योजनाओं का चयन किये जाने के लिए जागरूक किया गया। वहीं ग्राम सभा मे इंदिरा आवास, मनरेगा एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने जैसी योजनाओ को महत्व देने के लिए कहा गया। वहीं उक्त पंचायतों के अलावा धुरकी प्रखंड के रक्सी पंचायत मे मुखिया अंजु देवी, खाला पंचायत मे अजरून निशा, टाटीदीरी पंचायत मे सगूनी राम गनियारीकला मे शंभु प्रसाद गुप्ता के अलावा सगमा प्रखंड प्रमुख अजय साव मुखिया तेजलाल भुइयां, सोनडीहा की अनिता देवी, बीरवल के इंद्रजीत कुशवाहा, कटहर कला के कलावती देवी, घघरी पंचाय की सरोज देवी सहित विभिन्न पंचायतो मे भी मुखिया पंचायत सेवक रोजगारसेवक सहित ग्रामीणो की उपस्थिती ग्राम सभा किया गया। इस दौरान उपमुखिया धीरेंद्र कुमार इसलाम खान अनिरुद्ध गुप्ता, रामप्रवेश यादव, रामाधार राम, त्रिवेणी कोरवा, अनुप गुप्ता, अमजद अंसारी, कमलेश सिंह गोड़ अमरेश यादव, प्रिंस यादव, राजकुमार विश्वकर्मा हरिलाल सिंह बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण ग्राम सभा मे शामिल थे।