खरौंधी : सभी पूजा पंडाल के अध्यक्षों को तलवार एवं गमछा देकर विधायक ने किया सम्मानित
योगेन्द्र प्रजापति
खरौंधी: प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर के समीप भारतीय जनता पार्टी के तत्वधान में प्रखंड के तीन दर्जन से अधिक पूजा समिति के पदाधिकारियों को विधायक भानु प्रताप शाही ने अंग वस्त्र व पारम्परिक हथियार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के रक्षा करने का जो आप सभी ने बीड़ा उठाया है वह सराहनीय कार्य है।कहा की हम सभी के पूर्वजों के द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी सनातन धर्म को निभाने का कार्य किया है।बताया की आज से सैकड़ो वर्ष पूर्व से ही हमारे इस संनातन धर्म के रक्षा के लिए पूजा पाठ किया जाता रहा है।.ताकि किसी का बुरा नजर नहीं लगे।.उन्होंने कहा की पूजा में शस्त्र व शास्त्र का बहुत महत्व है जिसे हम सभी को अपने घरों में दोनो चीजों को रखने की जरूरत है।आज हम सभी पुरानी परंपरा को भूलते जा रहे हैं।पहले सभी घरों में तुलसी का पौधा होता था एवं शाम के वक्त दीपक जलाकर भोजन बनता था जिससे घर मे लक्ष्मी का निवास होता था लेकिन इस परंपरा को हम सभी भूलते जा रहे हैं।हम सभी को इस परंपरा को बचाने की जरूरत है।उपस्थित सभी लोगों से इस परंपरा को बरकरार रखने का बचन लिया।सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सांध्यकर विश्वकर्मा ने किया मंच संचालन विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास ने किया। मौके पर भाजपा नेता भगत दयानंद यादव,अनिल चौबे, लल्लू ठाकुर,बसंत कुमार यादव,रामखेलावन पासवान, रामकृपाल द्विवेदी,रामचंद्र सिंह,बिनोद सिंह,सुनील द्विवेदी, सतेंद्र यादव,कलामुद्दीन अंसारी,पूजा कमिटी के अध्यक्ष संकेत कुमार श्रीवास्तव, कृष्णा चंद्रवंशी, छठु पासवान,प्रतीक द्विवेदी,बिपिन पासवान, संजय कुमार गुप्ता,पंकज कुमार ,शंभूनाथ द्विवेदी हित कई लोग मौजूद थें।