Advertisement

विशुनपुरा । गढ़वा । माता के पहली दर्शन के लिए उमड़ी भक्तो की भीड़

Share


विशुनपुरा । गढ़वा । विशुनपुरा में नवरात्रि का उत्‍साह चरम पर है। शनिवार को षष्‍ठी पूजन के साथ ही रविवार को सप्तमी की पूजा के साथ ही दुर्गा मंडपों व पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगेगी। पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में लोग उमंग व उल्लास में डूब हुए हैं। लोगों को पूजा पंडालों के पट खुलने का बेसब्री से इंतजार था।



चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…

अब नवरात्र में चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…, प्रेम से बोलो, जय माता दी… आदि गाने न गूंजें तो पूजा अधूरी सी लगती है। षष्‍ठी तिथि के साथ ही यह गाने सुनाई देने लगे हैं। पूजा पंडालों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से पूरे थाना क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात किए जा रहे हैं। साथ ही पूजा समितियों की ओर से पंडाल परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वोलेंटियर रखे जा रहे हैं। भीड़-भाड़ वाले सभी इलाकों में रास्तों को वनवे कर दिया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।



बेलबरन के साथ आज खुलें पंडालों के पट

कोरोना संक्रमण काल के लगभग दो वर्ष बाद इस बार पूरे क्षेत्र में भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पट खुलते ही माता का जयकारा व ढोल ढाक की आवाज गूंजने लगी। पंडालों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!