अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ मेराल पुलिस ने 12 जगहों पर किया छापा मारी।
अवैध कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा : थाना प्रभारी
अतुलधर दुबे
मेराल : थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गांव तथा आसपास के जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाकर करीब एक दर्जन अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गांव तथा आसपास के जंगली इलाकों एवं ओखरगाडा के चटनिया गांव में अवैध महुआ शराब निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके बाद सदलबल के साथ छापेमारी अभियान चलाकर करीब एक दर्जन अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया। साथ ही मौके पर करीब 10 क्विंटल जावा महुआ जो शराब बनाने के लिए ड्राम में फुलाया गया था उसे विनिष्ट किया गया। वहीं शराब बनाने के उपकरण को भी मौके पर ही विनिष्ट कर दिया गया। वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहे। नव पदस्थापित थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा की अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहां की थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने अवैध कारोबारी को हिदायत करते हुए कहा है कि पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाई गई इस छापेमारी अभियान में एस आई संजय कुमार कुशवाहा, शिव कुमार सिंह के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।