Advertisement

धुरकी: युवा टाइगर क्लब पुजा कमिटि के सदस्य व ग्रामीणो ने नवरात्र के पहले दिन नहीं किया पुजापाठ, बोले राम लीला मंच का जमीन वापस करो….

Share

कृष्णा कुमार यादव


धुरकी । गढ़वा । धुरकी अंचल क्षेत्र के टाटीदीरी गांव के युवा टाइगर क्लब पुजा कमिटि के सदस्य व ग्रामीणो ने नवरात्र के पहले दिन पुजापाठ नही किया। वह सोमवार को अपनी मांग को लेकर पुजा पंडाल के निकट चौपाल मे धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। टाटीदीरी मे पुजापाठ व रासलीला के लिए अनुदान की गई भुमि पर से कब्जा हटाने के लिए अपनी मांग पर डटे हुए थे। कमिटी के सदस्यों को कहना था कि जब तक हम लोग पर किया गया फर्जी मुकदमा वापस नही होता है तथा सीआइ विभुति नरायण सिंह के इशारे पर अंचल कार्यालय मे बिचौलिए लोगो पर अंकुश लगाकर सीआइ पर कार्यावाई नही होगा तबतक वे लोग धरना-प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे और पूजा-पाठ नही करेंगे। वहीं पूजा कमिटी व ग्रामीणो के धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर झामुमो के युवा नेता ताहिर अंसारी विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव रामप्रवेश गुप्ता धरना-प्रदर्शन के स्थल पर पहुंचे हुए थे।

इसके बाद नेता ताहिर ने फोन से एसडीओ सीओ और डीएसपी से विवादित भुमि के संबंध मे बातचीत किया। वहीं बातचीत करने के बाद नेता ने प्रदर्शन कर रहे पुजा कमिटी व ग्रामीणो से बातचीत करते हुए कहा की उक्त अधिकारियो से बातचीत उन्होने कई है, तथा 28 सितंबर को एसडीओ सीओ के उपस्थिती मे विवादित भुमी का मापी किया जाएगा। इसके बाद धरना-प्रदर्शन कर रहे कमिटी के लोग नेता के बातो को सुनकर धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया। वही पुजा कमिटी के सदस्यो ने छः घंटे के बाद धरना प्रदर्शन को खत्म कर कहा की उन्होने धरना-प्रदर्शन समाप्त किया है, परंतु पुजापाठ नही करेंगे। कमिटी के सदस्यो ने कहा की जबतक उक्त भुभि से अवैध कब्जा व सीआइ विभुती नरायण सिंह द्वारा किया गया झूठा मूकदमा वापस लेकर तथा सीआई पर कार्यावाई नही होगी तब वे लोग इसबार दशहरा नही मनाएंगे। इस दौरान प्रभारी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार स्थानीय मुखिया सगुनी राम बीडीसी सुरेंद्र साव सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!