गढ़वा: मंत्री ने गढ़वा के विभिन्न पंचायतों का किया दौरा, दुर्गा पूजा समितियों को किया सहयोग
अतुलधर दुबे
गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को गढ़वा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं गावों का भ्रमण किया। नवरात्र के मौके पर मंत्री ने विभिन्न गांव में होने वाले दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों, ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया। उन्होंने सभी पूजा समितियों को सहयोग प्रदान किया। साथ ही सभी को नवरात्र एवं दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की बात कही। मंत्री ने कहा कि सभी लोग अच्छे ढंग से आपसी सद्भाव के साथ दुर्गा पूजा मनाएं। वे ग्रामीणों को हर प्रकार के सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पूजा के दौरान कहीं भी किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें, और ना ही उसे फैलाएं। किसी भी बात की सत्यता अच्छी तरह से परख कर पुलिस प्रशासन को सूचना दें। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, प्रवक्ता धीरज दुबे, विकास सिंह कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित थे।