भवनाथपुर: मानदेय में बृद्धि करने की मांग
भवनाथपुर :प्रखण्ड के श्रम मित्र नागेंद्र शर्मा ने अंचलाधिकारी के मध्यम से उपायुक्त को आवेदन दे कर मानदेय में बृद्धि करने का मांग किया है.दिए आवेदन में नागेन्द्र शर्मा ने कहा है कि श्रम विभाग के अंतर्गत जारी अधिसूचना के आधार पर मेरी नियुक्ति वर्ष 2017 में प्रखण्ड श्रम मित्र भवनाथपुर के रूप में हुई थी। तब से आज तक मैं लगातार पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करता आरहा हूं। श्रम विभाग के पूर्व में जारी अधिसूचना के आधार पर मानदेय से मेरे तथा मेरे परिवार का भरण पोषण करना इस महंगाई में काफी कठिन है।