श्री बंशीधर नगर: ट्रेन से कटकर युवक की मौत
श्रीबंशीधर नगर। गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर हुलहुला गाँव के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना गुरुवार अहले सुबह की बताई जा रही है। मृतक की पहचान हरिहरपुर निवासी दिवाकर शुक्ला के रूप में हुई है। घटना के जानकारी मिलने रेलवे पुलिस घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया। वही नगर उंटारी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।