धुरकी:उपायुक्त रमेश घोलप ने करवापहाड़ गांव मे ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया उद्धाटन
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । उपायुक्त रमेश घोलप ने धुरकी प्रखंड के गनियारीकला पंचायत अंतर्गत करवापहाड़ गांव मे सोमवार को सरकार आपके द्वार कैंप का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया है। इस दौरान कार्यक्रम मे जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारी के अलावा धुरकी बीडीओ अरूण कुमार सिंह बीससुत्री अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी प्रमुख शांती देवी जिप सदस्य सुनीता कुमारी व मुखिया शंभु गुप्ता के अलावा धुरकी प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया और जनप्रतिनिधी शामिल थे।
डीसी ने कैंप मे 16 समुह के बीच चक्रिय निधी का दो लाख चालीस हजार का चेक व सामुदायिक निवेश निधी के नौ समुह को चार लाख पचास हजार का चेक, बैंक लोन के लिए 11 समुह को 15 लाख का चेक और फुलो झानो आशीर्वाद योजना की चार दीदी को चालीस हजार रूपये का प्रोत्साहन राशी डीसी ने प्रदान किया। इस दौरान डीसी ने कैंप मे आए सभी ग्रामीणो की समस्याओं को बारी-बारी से प्रमुखता से सुनकर निदान करने के लिए ग्रामीणो को आश्वस्त किया। कार्यक्रम मे सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव, मुखिया, आदिम जनजाति अध्यक्ष तेजू कोरवा, मुखिया प्रतिनिधि सतनारायण बैठा, रक्सी मुखिया अंजू देवी, प्रतिनिधी इसलाम खान, बीडीसी प्रतिनिधी कमलेश गोड़, जेएसएलपीएस के बीपीएम अंजनी कुमार पंचायत सेवक छवी सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।