भवनाथपुर: मारपीट में पांच घायल
भवनाथपुर: केतार थाना क्षेत्र के परसोडीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोतिया से हुई मार पीट में एक पक्ष से एक वृद्ध सहित पांच महिला गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें केतार थाना पुलिस को सूचना के बाद इलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैl इस घटना में घायल वृद्ध नागेश्वर साह ,पत्नी लालमणि देवी,बहु सुनैना देवी पति गोपी साह ,रेशम देवी पति अखलेश साह ,उर्मिला देवी पति उपेन्द्र साह ,व मंजू देवी पति बिंदु साह के नाम सामील है ।जानकारी देते हुए नागेश्वर साह ने बताया कि गोतिया से जमीनी विवाद दो वर्षों से चल रहा हैl गुरुवार को हम सभी लोग अपने जमीन में मिर्चा का फसल कोड रहे थे कि इसी बीच गाली गलौज करते हुए मेरे ऊपर व पत्नी बहु के ऊपर लाठी लात घुसा से ददन साह ,शगुन साह ,उपेन्द्र साह ,नाहनकेवल साह ,उदय साह ,विजय साह सहित लोंगो ने मारपीट कर घायल कर दियाl घटना के वक्त हमारे सभी पुत्र घर से बाहर थे सूचना मिलने के बाद केतार थाना पुलिस को सूचित किया lजहां से पुलिस ने इलाज के लिए भवनाथपुर भेज दिया ।इसके पूर्व भी दो बार उक्त लोंगो के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है ।